• होम
  • तस्वीरें
  • Gold असली है या मिलावटी ऐसे कर सकते हैं पहचान, खुद कर सकते हैं ये टेस्ट

Gold असली है या मिलावटी ऐसे कर सकते हैं पहचान, खुद कर सकते हैं ये टेस्ट

सोना (Gold) काफी महंगा धातु है. ऐसे में इसका खरा होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें आपकी मोटी कमाई का निवेश होता है. ऐसे में जब भी सोना खरीदने (Buy gold) जाएं तो यह सुनिश्चित करें कि जो सोना आप खरीद रहे हैं, वह बिल्कुल असली और खरा हो. कई बार लोग धोखा खा जाते हैं और जिस कीमत पर ह सोना खरीदते हैं, उस हिसाब से वह असली नहीं होता. आप चाहें तो इसे खुद भी कई तरीकों से परख सकते हैं.
Updated on: March 20, 2020, 04.29 PM IST
1/5

चुंबक से Gold की टेस्टिंग

जब आप सोना खरीदने जाएं तो आप अपने साथ एक चुंबक रख सकते हैं. अगर यह चुंबक खरीदे जा रहे आभूषण या सोने में चिपकता हो तो सोना असली नहीं है. इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड होते हैं जिनके इस्तेमाल से सोने की गुणवत्ता परखी जा सकती है. सोने पर इसका कोई असर नहीं होता लेकिन अगर सोना प्योर नहीं है तो रंग तुरंत बदल जाता है.

2/5

सिरामिक थाली से भी जाता है टेस्ट

सोने की प्योरिची को परखने का एक और टेस्ट सिरामिक थाली से कर सकते है. इस टेस्ट को पूरा करने के लिए एक सफेद सिरामिक थाली लें. अब ज्‍वेलरी या सोने को उस प्लेट पर घिसें. अगर इस थाली पर काले निशान पड़ें तो इसका मतलब है कि सोने में मिलावट है और अगर हल्का सुनहरा रंग छोड़े तो सोना सही है.

3/5

पानी से ऐसे परखें

सोने को आप पानी के जरिये भी परख सकते हैं. इसके लिए एक गहरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालें और सोने की ज्‍वेलरी इसमें डाल दें. अगर ज्‍वेलरी तैरती है तो वह असली नहीं है. वहीं, आपकी ज्‍वेलरी डूबकर सतह पर बैठ जाए तो समझिए सोना असली है.

4/5

दांतों भी कर सकते हैं टेस्ट

इसे परखने के लिए सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखें. अगर आपका सोना असली होगा तो इस पर आपके दांतों के निशान दिखाई देंगे. क्योंकि सोना बहुत नाजुक धातु है. ज्‍वेलरी भी प्योर 24 कैरेट सोने की नहीं बनती बल्कि इसमें कुछ मात्रा अन्य धातु मिलाई जाती है. इस टेस्ट को आराम से करें.

5/5

पसीना टेस्ट

अगर आपने सोने का कोई आभूषण पहना है इस बात पर ध्यान दीजिएगा कि जब पसीने की नौबत हो तो क्या सोने से कोई दुर्गंध भी आती है. अगर हां त आपका सोना असली नहीं है. असली सोना पसीने के संपर्क में आने के बाद भी कोई दुर्गंध नहीं देता है. (फोटो - रॉयटर्स)