• होम
  • तस्वीरें
  • Gold price today: सोना 50 हजार के पार, जानें कितना पहुंचा 10 ग्राम का भाव 

Gold price today: सोना 50 हजार के पार, जानें कितना पहुंचा 10 ग्राम का भाव 

सोने के दामों (gold price today) में बुधवार  22-7-2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. 11.30 बजे सोने के दाम 558.00 रुपये बढ़ कर रिकॉर्ड 50085.00 रुपये पर पहुंच गये. सोना (MCX) पर 49,931.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला.
Updated on: July 22, 2020, 12.27 PM IST
1/5

साेने के साथ ही चांदी में जबरदस्त तेजी

सोने के साथ ही चांदी में भी लगातार तेजी देखी जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में तेज उछाल से भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में चांदी का भाव मंगलवार को सितंबर 2013 के बाद पहली बार 54000 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया. वहीं बुधवार को ये 61 हजार के स्तर को भी पार कर गया.

2/5

एक साल में सोने में 25 फीसदी की तेजी

इस साल की शुरुआत में सोना 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था जो अब तक बढ़ कर 49500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है.फिलहाल वायदा बाजार में सोना 49 हजार के आसपास ही बना हुआ है एक साल में सोने के दामों में लगभग 25 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है.  

3/5

गिरावट में कर सकते हैं सोने में निवेश

सोने और चांदी में गिरावट के साथ इसमें निवेश करने पर आपको आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर डिमांड भी जबरदस्त बनी हुई है, जिससे दिवाली तक सोने का भाव एमसीएक्स पर 52000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है.

4/5

वैश्विक स्तर पर भी सोने में भारी उछाल

वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह सोने के भाव में भारी तेजी देखने को मिली है. बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोने की वायदा कीमत 0.71 फीसद या 13.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी. इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.83 फीसद या 15.20 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1,857.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.

5/5

दो तरह से होता है सोने में कारोबार

सोने का कारोबार दो प्रकार से होता है. एक वायदा बाजार में और दूसरा हाजिर बाजार में. वायदा बाजार को कमोडिटी एक्सचेंज भी कहते हैं. वायदा बाजार में वस्तु को डिजिटल माध्यम से बेचा और खरीदा जाता है.वायदा बाजार में वस्तु के पुराने और नए भावों के आधार पर भविष्य के भावों में सौदे किये जाते हैं. इस बाजार में एक तय तारीख तक के लिए सौदे होते हैं. वायदा बाजार का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ता है.