• होम
  • तस्वीरें
  • Gold पर कोरोना की मार, लेकिन अभी खरीदारी में होगी समझदारी

Gold पर कोरोना की मार, लेकिन अभी खरीदारी में होगी समझदारी

Gold की डिमांड पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ रही है. MCX पर शुक्रवार को सोना 153 रुपए की गिरावट के साथ 44542 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सुबह 11 बजे यह 163 रुपये की गिरावट के साथ 44532 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 44523 रुपये का न्यूनतम और 44635 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया. जून डिलीवरी वाला सोना भी 153 रुपये की गिरावट के साथ 44949 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. मई डिलीवरी वाली चांदी 314 रुपये की तेजी के साथ 65183 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.
Updated on: March 26, 2021, 01.30 PM IST
1/6

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने का रेट

हालांकि गुरुवार को वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के कमजोर होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बीते कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 637 रुपये की गिरावट के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

2/6

कोरोना के कारण गिर रहे दाम

भारत और दुनिया के कुछ अन्य भागों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं को लेकर चिंताओं के बीच गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया सात पैसे की और हल्का पड़ कर प्रति डालर 72.62 रुपये पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 24.97 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज में सोने की हाजिर दर स्थिरता के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस पर थी.’’

3/6

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना

गुरुवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 139 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 7,741 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

4/6

1 दिन पहले सोने की कीमतों में तेजी

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,729.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 571 रुपये की गिरावट के साथ 64,674 रुपये प्रति किलो रह गई.

5/6

सोना कर देगा मालामाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 571 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,674 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,798 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

6/6

चांदी में भी गिरावट

वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.07 प्रतिशत के Loss के साथ 24.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.