• होम
  • तस्वीरें
  • Gold price today: सोने-चांदी में चमक लौटी, दामों में जोरदार तेजी, यहां जानिए 10 ग्राम गोल्ड के ताजा रेट

Gold price today: सोने-चांदी में चमक लौटी, दामों में जोरदार तेजी, यहां जानिए 10 ग्राम गोल्ड के ताजा रेट

Gold Price today: सोने और चांदी के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी दर्ज की गई. सोना (gold price today) 06-4-2021 को लगभग 9.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 163 रुपये की तेजी के साथ 45512.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Updated on: April 06, 2021, 04.55 PM IST
1/5

दिल्ली में सोने के दाम

Gold Price today in Delhi: कमजोर वैश्विक रुख (global trend) और सुस्त कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC Securities  ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC Securities के Senior Analyst (Commodities) तपन पटेल ने कहा, ‘सुस्त कारोबार के दौरान दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 15 रुपये की गिरावट आई. international market में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.  

2/5

सोने का आयात बढ़ा

मार्च में देश में सोने का आयात (Import of Gold) 160 टन के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले साल के मुकाबले इसमें 471 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है. जनवरी-मार्च तिमाही में सोने का आयात 321 टन रहा, जो सालभर पहले 124 टन था. कीमत के आधार पर मार्च में आयात सालभर पहले के 1.23 अरब डॉलर की तुलना में 8.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  

3/5

सोने को लेकर सरकार लाएगी नया नियम

आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने  जा रही है. सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.    

4/5

बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम मिलेगी

सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने को अनिवार्य कर सकती है. वहीं इस स्कीम के तहत ज्वेलर्स को भी गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है. वहीं इस स्कीम के तहत बैंक ज्वेलर्स के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे. नए बदलावों के तहत इस स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.  

5/5

10 ग्राम तक गोल्ड जमा किया जा सकेगा

इस स्कीम के तहत बैंकों में 10 ग्राम तक गोल्ड जमा जमा करने की सुविधा मिल सकती है. वहीं गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किए गए सोने पर लोन लेना भी आसान होगा. इस स्कीम के तहत आने वाले दिनों में गोल्ड मेटल लोन में इंडियन स्टैंडर्ड डिलीवरी की मान्यता मिल सकती है.