• होम
  • तस्वीरें
  • सोना 7800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो चुका है सस्ता, जानिए आगे क्या रहेगा हाल 

सोना 7800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो चुका है सस्ता, जानिए आगे क्या रहेगा हाल 

अगर आपके घर में शादी है ओर ज्वैलरी (jewelery) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई से लगभग 7,776 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो चुका है.
Updated on: December 13, 2020, 10.14 AM IST
1/5

दामों में आया इतना अंतर difference in prices

पांच फरवरी, 2021 की वायदा की सोने (futures gold price) की कीमत (gold price) में सात अगस्त 2020 को सोना रिकॉर्ड हाई (record high) पर पहुंच गया था. इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. अगर हम मौजूदा भाव (current price) से इसकी तुलना करें, तो इस सोने का भाव अपने पिछले उच्च स्तर से 7,776 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया है.

2/5

चांदी में भी की जा सकती है खरीदारी Shopping can also be done in silver

चांदी की मौजूदा कीमतें (silver prices today) अपने पिछले रिकॉर्ड हाई (record high) से काफी नीचे हैं. चांदी का पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को बना था. इस सत्र में मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह चांदी की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 15,412 रुपये टूट चुकी हैं. 

3/5

पिछले सप्ताह दाम में आया ये अंतर difference in price last week

पिछले सप्ताह सोने के भाव में इजाफा हुआ है. पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 7 दिसंबर को एमसीएक्स (MCX gold price) पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने के भाव 49,231 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने का भाव 49,172 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह सोने की कीमत में पिछले सप्ताह 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.   

4/5

42000 रुपए तक गिर सकती हैं कीमतें (Gold spot market price)

सोने के भाव में फिलहाल तेजी की कोई उम्मीद या सेंटीमेंट नहीं है. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि फरवरी 2021 तक गोल्‍ड के भाव 42,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं. दरअसल कोरोना वैक्सीन आने की खबरों से निवेशकों में एक बार फिर से भरोसा बढ़ा है और वो सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने में न कर के वापस स्टॉक मार्केट की ओर लौट रहे हैं. सोना अगस्‍त महीने में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा था. यह सोने का सबसे उच्चतम स्तर था. 

5/5

आने वाले दिनों में चांदी में दिख सकती है नरमी Silver prices may fall

एस्पार्ट्स के मुताबिक चांदी की कीमतों में भी आने वाले दिनों में बड़ी कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे में अगर आपको सोने और चांदी में निवेश करना है तो ये सही समय हो सकता है तो आप थोड़ा थोड़ा कर निवेश शुरू कर सकते हैं.