• होम
  • तस्वीरें
  • Gold price today: सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानिए क्या हो गए 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

Gold price today: सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानिए क्या हो गए 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

सोने के दामों (gold price today) में सोमवार 6-7-2020 को बाजार खुलते ही गिरावट दर्ज की गई. सुबह लगभग 9.30 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 221.00 रुपये की गिरावट के साथ 47825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Updated on: July 06, 2020, 10.03 AM IST
1/5

सोने में डिस्काउंट के साथ करें निवेश

Sovereign gold bond scheme 2020-21 Series-4: सोना में निवेश करने वालों के लिए आज से लेकर 10 जुलाई 2020 तक सस्ती कीमत पर खरीदारी का मौका है. दरअसल, सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत बिक्री को 6 जुलाई से ओपन कर दिया है. इस साल बॉन्ड स्कीम की बिक्री का यह चौथा सीरीज है. इसमें सस्ते में निवेश कर आपको रिटर्न भी मिलेगा.    

2/5

ऑनलाइन सोना खरीदने पर मिलेगी छूट

अगर आप इस स्कीम में खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो आपको सोने की कीमत में छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन अप्लाई और पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में खरीदारी आप कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (SHCIL) और कुछ चुनिंदा पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों जैसे एनएसई (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कर सकते हैं.  

3/5

55000 रुपये तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम

सोने के दाम बुलियन मार्केट में लगभग 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. निवेशक सुरक्षित इनवेस्टमेंट (Safe investment) के तौर पर लगातार सोने में पैसा लगा रहे हैं. हांगकांग (Hong Kong) की स्थिति पर चीन (China) और अमेरिका (US) के रुख से भी सोने के दामों में तेजी आई है. बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका में लगातार बढ़ते COVID-19 मरीजों की संख्या और शेयर बाजार में गिरावट के चलते आने वाले दिनों में सोने में निवेश और बढ़ेगा. जानकारों के मुताबिक 2020 के अंत तक सोने के दाम 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं.  

4/5

आने वाले दिनों में आएगी तेजी

India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक सोने के दामों में इस लिए तेजी देखी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बड़े इनवेस्टर (Big investor) अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा सोने में लगा रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के (Corona virus epidemic) चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं (economies) मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. अमेरिका सहित कई देश बाजार में पैसे की कमी न हो इसके लिए नोट छाप रहे हैं. इसका असर भी सोने की कीमतों पर पड़ रहा है.    

5/5

साल के अंत तक होंगे ये रेट

IBJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक फिलहाल सोना लगभग 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. लेकिन अगर जल्द ही कोरोना वायरस पर लगाम नहीं लगती है तो सोने के दाम 2020 के अंत तक 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं.