• होम
  • तस्वीरें
  • Gold in demand : 9000 रुपए तक सस्‍ता हो चुका है सोना, इस समय खरीदारी में हो सकता है मोटा मुनाफा

Gold in demand : 9000 रुपए तक सस्‍ता हो चुका है सोना, इस समय खरीदारी में हो सकता है मोटा मुनाफा

Gold Price down by 9000 rupee : सोने के दाम बीते 6 महीने में 9000 रुपए घट चुके हैं. MCX पर गोल्‍ड फ्यूचर 0.1 प्रतिशत घटकर 47,474 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. अगस्‍त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे. जानकारों की मानें तो सोने के रेट में करक्‍शन होने से डिमांड बढ़ेगी.
Updated on: February 14, 2021, 05.51 PM IST
1/5

वैश्विक बाजार में Spot Gold

Geojit के मुताबिक वैश्विक बाजार में Spot Gold घटकर 1820.23 डॉलर पर आ गया है. MCX Gold में 46220 रुपए पर सपोर्ट मिलेगा और 48060 रुपए पर Resistance मिलेगा. सरकार के इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कमी करने से गोल्‍ड को अच्‍छा सपोर्ट मिलेगा. साथ ही Gold ETF को जनवरी में अच्‍छा उछाल मिला है.

2/5

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

शुक्रवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 661 रुपए की गिरावट के साथ 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्‍योरिटीज के मुताबिक पिछले दिन सोना 47,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 347 रुपये की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ, जिसका पिछला बंद भाव 68,241 रुपये प्रति किलो था.

3/5

डॉलर के कारण घट रहे सोने के दाम

Gold Silver price today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदलीं. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर सूचकांक में सुधार के कारण सोने में कमजोरी रही.

4/5

International Market में मजबूती

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 36 रुपए की मामूली तेजी के साथ 47,509 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. International Market में मजबूती से स्थानीय बाजार में सोने में सुधार हुआ. पिछले दिन सोना 47,473 रुपये पर बंद हुआ था.

5/5

चांदी में हालांकि उछाल देखा गया

Gold price today : चांदी भी 454 रुपये के उछाल के साथ 69,030 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,576 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,844 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.18 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदली.