• होम
  • तस्वीरें
  • दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट

दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सोने के दाम (gold price today) में मंगलवार 10-11-2020 को जोरदार गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 9.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 652.00 रुपये की गिरावट के साथ 50400.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Updated on: November 10, 2020, 02.40 PM IST
1/5

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर गई

कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर आई अच्छी खबरों के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर गई है.

2/5

सोने में 2013 के बाद की एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में 2013 के बाद की एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें तेजी से गिर सकती है. मौजूदा स्तर से कीमतें 5-8 फीसदी तक की गिरने की संभावना है.  

3/5

सोमवार को दिल्ली में सोने के रहे ये रेट

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम बढ़कर 52,183 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. इसके पहले शुक्रवार को यह 51,06 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आने से सोने की सुरक्षित निवेश मांग घट गई. इससे सोने-चांदी के दाम लुढ़क गए. विदेशी बाजार में अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 4.9 फीसदी लुढ़क गया और 1855.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गया, जबकि गोल्ड स्पॉट 4.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1854.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.  

4/5

दिवाली से पहले बाजार से कम रेट पर गोल्‍ड खरीदने का मौका आ रहा है

दिवाली से पहले बाजार से कम रेट पर गोल्‍ड खरीदने का मौका आ रहा है. Gold bond की अगली किस्त के लिए 5,177 रुपये प्रति ग्राम का भाव (Gold price today) तय किया गया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक सरकारी स्वर्ण बॉंड योजना 2020-21 (Gold Bond scheme) की 8वीं सीरीज के लिए आवेदन 9 से 13 नवंबर 2020 के बीच कर सकते हैं. RBI के मुताबिक Gold bond के लिए इंडियन बुलियन एण्ड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के औसत बंद भाव पर आधारित है. इसके तहत दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है.    

5/5

ऑनलाइन अप्लाई करने पर मिलेगा डिस्काउंट

रिजर्व बैंक ने कहा है कि सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ बातचीत के बाद यह तय किया कि Gold bond के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को Bond की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी. ऐसे निवेशकों को आवेदन के साथ पेमेंट भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा.