• होम
  • तस्वीरें
  • Gold खरीदने का बेहतरीन मौका! धनतेरस के पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में भारी गिरावट 

Gold खरीदने का बेहतरीन मौका! धनतेरस के पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में भारी गिरावट 

सोने के दाम (gold price today) बुधवार 04-11-2020 को गिरावट के साथ खुले. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 246.00 रुपये की गिरावट के साथ 51352.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Updated on: November 04, 2020, 11.10 AM IST
1/5

मंगलवार को भी रही थी दामों में गिरावट

सोने (gold price today) में मंगलवार 03-11-2020 को भी गिरावट देखी गई थी. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 135.00 रुपये की गिरावट के साथ 50932.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 102.00 रुपये की गिरावट के साथ 61905.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.  

2/5

दिल्ली में सेाने के ये रहे रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 55 रुपये की तेजी के साथ 51,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी की वजह दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 55 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,894 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 24 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. चांदी की कीमत भी 170 रुपये की तेजी के साथ 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

3/5

सस्ता सोना खरीदने का मिलगा मौका

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना (SGB) की 2020-21 श्रृंखला की आठवीं कड़ी नौ नवंबर से 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. आरबीआई भारत सरकार की ओर से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2020-21 जारी कर रहा है.

4/5

इस स्कीम के तहत 400 ग्राम तक सोना खरीद सकेंगे

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक निवेशक एक साल में ज्यादा से ज्यादा 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. इस स्कीम में इनवेस्ट करके आप टैक्स बचा सकते हैं. बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया किया गया है.

5/5

यहां एक रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना

फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया है. भारतपे ने यह नई सर्विस सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ मिलकर शुरू की है. सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को 24 घंटे लो टिकट साइज पर 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड की खरीदने, बेचने और डिलीवरी की सुविधा देता है. BharatPe के मुताबिक, मर्चेंट्स भारतपे ऐप से कभी भी, कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीद और बेच सकते हैं. डिजिटल गोल्ड रुपये और ग्राम के हिसाब से सोने की खरीदारी या बिक्री कर सकते हैं. खास बात यह है कि 1 रुपए में भी यहां से सोना खरीदा जा सकता है. पेमेंट के लिए BharatPe बैलेंस या UPI का इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारतपे आगे चलकर भुगतान विकल्प में क्रेडिट/डेबिट कार्ड को भी जोड़ेगी.