• होम
  • तस्वीरें
  • सोने और चांदी में भारी उछाल, यहां जान लें प्रति 10 ग्राम Gold का भाव

सोने और चांदी में भारी उछाल, यहां जान लें प्रति 10 ग्राम Gold का भाव

सोने (Gold) की कीमतों में पिछले तीन सत्रों से चली आ रही गिरावट आज थम गई सोने के भाव में तेजी लौटी तो उधर चांदी की चमक में भी इजाफा हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूरोप में ताजा लॉकडाउन लागू किये जाने की आशंका के चलते मौजूदा बाजार अनिश्चितताओं वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई.
Updated on: October 16, 2020, 10.33 PM IST
1/5

सोना का हाजिर भाव

दुनियाभर के बाजाारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 324 रुपये की तेजी के साथ 51,704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. (Pixabay)

2/5

चांदी की कीमत

चांदी की कीमत भी 1,598 रुपये की मजबूती के साथ आज 62,972 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले दिन चांदी का बंद भाव 61,374 रुपये प्रतिकिलो था.(Pixabay)

3/5

सोने का अंतर्राष्ट्रीय भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,910 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. (Pixabay)

4/5

वायदा कीमत में सोना

MCX पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना आज 126 रुपये की गिरावट के साथ खुला था. गुरुवार को यह 50712 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. आज 50586 रुपये के भाव पर खुला था. (रॉयटर्स)

5/5

वायदा कीमत में चांदी

एमसीएक्स पर शाम 5.15 बजे 4 दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 335 रुपये की तेजी के साथ 61870 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. गुरुवार को यह 61535 के लेवल पर बंद हुई थी और आज सुबह यह 61649 के लेवल पर खुली थी. (रॉयटर्स)