• होम
  • तस्वीरें
  • Gold में निवेश करने के 5 बेस्ट विकल्प, हर स्कीम की अपनी है खासियत

Gold में निवेश करने के 5 बेस्ट विकल्प, हर स्कीम की अपनी है खासियत

सोना निवेश के लिए शुरू से ही एक पॉपुलर विकल्प रहा है. यहां साल दर साल निवेशकों को स्टेबल रिटर्न मिलता है. इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता होती है तो यह सेफ हैवन माना जाता है.
Updated on: July 01, 2021, 04.03 PM IST
1/5

Gold ETF

पेपर गोल्ड में निवेश करने का बेस्ट तरीका गोल्ड ईटीएफ है. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. वह भी 100 फीसदी प्योर. गोल्ड ईटीएफ की खरीद और बिक्री शेयर की ही तरह बीएसई और एनएसई पर की जा सकती है. इसमें SIP के जरिए निवेश की सुविधा है. (reuters)

2/5

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs)

गोल्ड बांड सरकार जारी करती है. इसकी सबसे यूनिक क्वालिटी यह है कि इसमें सोने की कीमतों में इजाफे के अलावा भी आपको 2.5 फीसदी की दर से अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है. गोल्ड बांड मेच्योरिटी पर टैक्स फ्री होता है. (representative image)  

3/5

डिजिटल गोल्‍ड

डिजिटल गोल्‍ड ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के जरिये सोने में निवेश का एक तरीका है. इसे फिजिकल गोल्‍ड के तौर पर भुनाया या वेंडर को दोबारा बेचा जा सकता है.  

4/5

Gold Mutual Fund

यह म्यूचूअल फंड होते हैं, जो सोने में निवेश करते हैं. गोल्ड फंड निवेश का बेहतर और सु​रक्षित विकल्प है. यहां रिटर्न भी बेहतर मिल रहा है. (reuters)

5/5

फिजिकल गोल्ड

फिजिकल गोल्ड किसी भी ज्वैलर से खरीदा जा सकता है. हालांकि इसमें रख रखाव का झंझट होता है और जरूरत पर करंट वैल्यू से कम मिलता है. लेकिन ज्यादातर लोग इस फॉर्मेट में ही सोना खरीदते हैं.  (Source: Pixabay)