• होम
  • तस्वीरें
  • फेस्टिवल से पहले इन शेयरों में खरीदारी का मौका, 1 साल में 110% तक दे चुके हैं रिटर्न 

फेस्टिवल से पहले इन शेयरों में खरीदारी का मौका, 1 साल में 110% तक दे चुके हैं रिटर्न 

Festive stocks: ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने अपैरल सेक्‍टर के कुछ शेयरों में नई खरीदारी और पोर्टफोलियो में एड करने की सलाह दी है.
Updated on: October 01, 2021, 05.23 PM IST
1/5

Trent Ltd

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने ट्रेंट लिमिटेड में 1160 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 1 अक्‍टूबर को शेयर भाव 1039.95 रुपये पर रहा. करंट प्राइस से 120 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 55.36 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

2/5

Aditya Birla Fashion and Retail Ltd

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने आदित्‍य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFR) में 270 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 1 अक्‍टूबर को शेयर भाव 243.30 रुपये पर रहा. करंट प्राइस से करीब 27 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 84.04 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

3/5

V-Mart Retail Ltd

ब्रोकरेज हाउस ने वी-मार्ट रिटेल में 4170 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 1 अक्‍टूबर को शेयर भाव 3,658 रुपये पर रहा. करंट प्राइस से 512 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 84.95 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

4/5

TCNS Clothing Co Ltd

ICICI सिक्‍युरिटीज ने  TCNS क्‍लोदिंग में 725 रुपये के टारगेट के साथ पोर्टफोलियो में एड करने की सलाह दी है. 1 अक्‍टूबर को शेयर भाव 650 रुपये पर रहा. करंट प्राइस से 75 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 65.52 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

5/5

Arvind Fashions Ltd

ICICI सिक्‍युरिटीज ने अरविंद फैशन में 310 रुपये के टारगेट के साथ पोर्टफोलियो में एड करने की सलाह दी है. 1 अक्‍टूबर को शेयर भाव 270.35 रुपये पर रहा. करंट प्राइस से करीब 40 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 110.47 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.