• होम
  • तस्वीरें
  • Festive season में ब्रोकरेज हाउस की पसंद बने ये दमदार शेयर, 41% तक मिल सकता है रिटर्न 

Festive season में ब्रोकरेज हाउस की पसंद बने ये दमदार शेयर, 41% तक मिल सकता है रिटर्न 

Diwali stock shopping: दिवाली से पहले शेयर बाजार में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कई स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. 
Updated on: October 22, 2021, 07.05 PM IST
1/6

Asian Paints 

एशियन पेंट्स में ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities ) ने 3300 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,970.55 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 329 रुपये या 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

2/6

Indian Hotels 

टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्‍स में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने 268 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस लिहाज से प्रति शेयर 62 रुपये या 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

3/6

L&T Finance holdings

L&T फाइनेंस होल्डिंग्‍स में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने 110 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस लिहाज से प्रति शेयर 25 रुपये या करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

4/6

Havells India 

हैवेल्‍स इंडिया में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 1650 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस लिहाज से प्रति शेयर 365 रुपये या 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

5/6

Tata Communications 

टाटा कम्‍युनिकेशंस में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 1750 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस लिहाज से प्रति शेयर 347 रुपये या 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

6/6

TVS Motor Company

TVS मोटर कंपनी में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 876 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस लिहाज से प्रति शेयर 257 रुपये या 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)