• होम
  • तस्वीरें
  • Share Market की इन 2 कंपनियों पर लगा सकते हैं दांव, राकेश झुनझुनवाला को दी है बड़ी Deal

Share Market की इन 2 कंपनियों पर लगा सकते हैं दांव, राकेश झुनझुनवाला को दी है बड़ी Deal

Rakesh Jhunjhunwala के Stock Portfoilio में वैसे तो 40 शेयर हैं लेकिन दो शेयर ऐसे हैं जिन्‍हें लेकर वे Bullish हैं. इन 40 शेयरों ने झुनझुनवाला की कमाई में चार चांद लगा रखे हैं. उनकी कमाई करोड़ों में हो गई है. वह ऐसे इन्‍वेस्‍टर हैं, जिनकी तुलना दुनिया के सबसे बड़े Investor Warren buffet से होती है.
Updated on: April 23, 2021, 12.01 PM IST
1/5

राकेश झुनझुनवाला का स्‍टॉक मार्केट में निवेश

Tradeswift के संदीप जैन की मानें तो बड़े निवेशक हमेशा 3 उसूलों पर गौर करते हैं - Conviction, Discipline and Research. इसके साथ ही पैटर्न को फॉलो करते हैं - Buy, Hold, Forget. खरीदो, रोको और भूल जाओ.

2/5

Va Tech Wabag में झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी

इस कंपनी में झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा ने 8 प्रतिशत तक स्‍टेक ले रखा है. यह कंपनी Water Treatment का काम करती है. इसकी ऑर्डर बुक में 1000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं. इसकी ग्रोथ भी अच्‍छी दिख रही है. जी बिजनेस के रिसर्च एनालिस्‍ट वरुण दुबे के मुताबिक सरकार को इस कंपनी पर खासा भरोसा है. सितंबर 2020 में झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा ने 80 करोड़ रुपए में 50 लाख शेयर खरीदे थे.  1 शेयर की कीमत 160 रुपए थी. अब शेयर के प्राइस 267 रुपए के आसपास हैं.

3/5

कंपनी के Fundamentals सही

दुबे के मुताबिक ग्रोथ के मामले में कंपनी के Fundamentals सही दिख रहे हैं. जैन के मुताबिक झुनझुनवाला ने इस स्‍टॉक को तब खरीदा जब यह बढ़ने वाला था. यह स्‍टॉक 3 से 6 महीने में 320 रुपए का स्‍तर टच कर लेगा.  

4/5

MCX का सालाना प्रॉफिट

MCX से झुनझुनवाला को करीब 300 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. कंपनी को सालाना प्रॉफिट 20 प्रतिशत के रेट से बढ़ रहा है. इसका स्‍टॉक 2013 में 230 रुपए प्रति शेयर था, जो अब बढ़कर 550 रुपए प्रति शेयर हो गया है. इसकी ग्रोथ 100 प्रतिशत रही है.

5/5

MCX के शेयर की कीमत

MCX के 3 से 6 महीने में 1750 रुपए के स्‍तर पर पहुंचने की उम्‍मीद है. इसके आगे यह 2000 रुपए प्रति शेयर को भी टच कर सकता है.