• होम
  • तस्वीरें
  • Rakesh Jhunjhunwala की यह Tip अपनाइए, हो सकता है करोड़ों रुपए का मुनाफा

Rakesh Jhunjhunwala की यह Tip अपनाइए, हो सकता है करोड़ों रुपए का मुनाफा

Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्‍छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्‍स अपनाने होंगे. मसलन कब इन्‍वेस्‍ट करना और कब Divest इस पर फोकस रखना होगा. अब इसी हफ्ते लीजिए उन्‍होंने Corona महामारी बढ़ते देख VIP Industries में अपना काफी हिस्‍सा बेच दिया. जबकि एक खबर यह भी है कि उन्‍होंने Fortis Healthcare में जबर्दस्‍त खरीदारी की है.
Updated on: April 15, 2021, 01.01 PM IST
1/5

Rakesh Jhunjhunwala की टिप्‍स

यह एक Hospital Chain है. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक मार्च क्‍वार्टर में ही राकेश झुनझुनवाला ने Fortis Healthcare में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 2.65 प्रतिशत से 4.31 प्रतिशत कर ली है. उनकी कंपनी की वैल्‍युएशन 671 करोड़ रुपए आंकी गई है. उन्‍होंने 260 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. इस स्‍टॉक ने बीते 3 महीने में 20 प्रतिशत से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. इस खबर के बाद Retail Investor ने भी अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 4.63 प्रतिशत से 4.91 प्रतिशत कर ली. जबकि FII ने अपनी होल्डिंग 43.24 प्रतिशत से घटाकर 34.42 प्रतिशत कर ली.  

2/5

Fortis का CMP 203.95 रुपए

Fortis का CMP 203.95 रुपए है. Live Mint की खबर के मुताबिक Covid टाइम में Hospital Business अच्‍छा बूम करेगा. हालांकि विदेशी मरीज की आमद कम होगी लेकिन ऑक्‍यूपेंसी रेट बढ़ने से कंपनी का EBITDA 8 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत पर आ सकता है. साल दर साल आधार पर Fortis 9.6 प्रतिशत की दर से ग्रो करेगी. इसके Diagnostic business SRL Diagnostics में भी बढ़त देखने को मिलेगी.

3/5

Fortis Healthcare में जबर्दस्‍त खरीदारी

वैसे तो Rakesh Jhunjhunwala के Stock Portfoilio में 40 शेयर हैं लेकिन कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्‍हें लेकर वे कुछ ज्‍यादा ही Bullish रहते हैं. इन 40 शेयरों ने झुनझुनवाला की कमाई में चार चांद लगा रखे हैं. उनकी कमाई करोड़ों में हो गई है.

4/5

यह एक Hospital Chain है

हाल में राकेश झुनझुनवाला को Realty Sector की कंपनियों ने झटका दिया. उनके मुताबिक मेरा स्‍ट्राइक रेट उतना अच्‍छा नहीं है. मैंने 20 प्राइवेट इक्विटी कंपनियों में पैसा लगाया था लेकिन उनमें 10 में पैसा डूब गया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि PSU बैंक स्‍टॉक 5 से 10 साल में काफी उछलेंगे.

5/5

Retail Investor ने भी अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई

झुनझुनवाला के मुताबिक उन्‍होंने 5000 रुपए से शेयर बाजार में शुरुआत की. उन्‍होंने नौकरी करना सही नहीं समझा बल्कि रिस्‍क लेना ज्‍यादा अच्‍छा समझा और अब यह उनकी आदत में शुमार हो गया है. Big Bull के मुताबिक उनकी 98 फीसदी पूंजी शेयर बाजार में लगी है और उन्‍हें 5 साल में 24 प्रतिशत रिटर्न की उम्‍मीद है.