• होम
  • तस्वीरें
  • कभी टॉफी या चॉकलेट के बराबर थी शेयर की कीमत, पैसे लगाने वाले बन गए करोड़पति; क्या आप चूक गए

कभी टॉफी या चॉकलेट के बराबर थी शेयर की कीमत, पैसे लगाने वाले बन गए करोड़पति; क्या आप चूक गए

शेयर बाजार में निवेश करते समय स्टॉक की कीमत न देखें, बल्कि यह देखें की कंपनी में ग्रोथ की पोटेंशियल कितनी है. कई स्टॉक हैं, जिनकी कीमत टॉफी के बराबर थी, लेकिन वे मल्टीबैगर बन गए.
Updated on: August 27, 2021, 02.49 PM IST
1/5

Avanti Feeds

Avanti Feeds के शेयर ने 10 साल में निवेशकों का पैसा 226 गुना के करीब बढ़ाया है. 10 साल में शेयर का भाव 2.5 रुपये से बढ़कर 566 रुपये हो गया, यानी करीब 16500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. (reuters)  

2/5

Caplin Point

Caplin Point ने 10 साल में निवेशकों का पैसा 145 गुना बढ़ाया है. इस दौरान शेयर की कीमत 5 रुपये से बढ़कर 724 रुपये हो गई, यानी करीब 15000 फीसदी रिटर्न मिला है. (representative image)  

3/5

Westlife Develop

Westlife Develop का शेयर 10 साल पहले सिर्फ 4 रुपये का था. अब यह 530 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी निवेशकों का पैसा यहां 132 गुना के करीब बढ़ गया. कुल रिटर्न 12850 फीसदी रहा है. (reuters)  

4/5

Indo Count Inds

Indo Count Inds ने 10 साल में 11850 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 10 साल पहले शेयर का भाव 2 रुपये के करीब था, जो आज की ट्रेडिंग में 230 रुपये पहुंच गया है. यानी निवेशकों का पैसा 115 गुना बढ़ गया है. (image: pixabay)  

5/5

Vaibhav Global 

Vaibhav Global का शेयर 10 साल पहले सिर्फ 7 रुपये का था. अब यह 739 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी निवेशकों का पैसा यहां 106 गुना के करीब बढ़ गया. कुल रिटर्न 10700 फीसदी रहा है. (image: pixabay)