• होम
  • तस्वीरें
  • राकेश झुनझुनवाला से कमाने में आगे निकले ये इन्‍वेस्‍टर, 1 साल में हुए 3 गुना अमीर

राकेश झुनझुनवाला से कमाने में आगे निकले ये इन्‍वेस्‍टर, 1 साल में हुए 3 गुना अमीर

शेयर बाजार (Share Market news) के कुछ Multibagger stock ऐसे हैं, जिन्‍होंने कई दिग्‍गज निवेशकों की एक साल में तिजोरी भर दी है. इनमें आशीष धवन (Ashish Dhawan), आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia), राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), विजय केडिया (Vijay kedia) शामिल हैं. इनमें Share market दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर राकेश झुनझुनवाला के 26 स्‍टॉक की कीमत में 100 से 448 प्रतिशत का उछाल आया है. 30 मार्च तक इन शेयरों की कीमत 16276 करोड़ रुपए थी, जो किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है.
Updated on: April 08, 2021, 01.04 PM IST
1/6

13 स्‍टॉक ने 100 से 867 प्रतिशत का रिटर्न दिया

वहीं सबसे ज्‍यादा फायदा आशीष धवन को हुआ. धवन के 13 स्‍टॉक ने 100 से 867 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इससे उनकी संपत्ति बढ़कर 1812 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. वहीं आशीष कचोलिया के 19 स्‍टॉक ने 100 से 650 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इससे कचोलिया के पोर्टफोलियो की वैल्‍यू बढ़कर 1252 करोड़ रुपए हो गई है.

2/6

डॉली खन्‍ना जैसी इन्‍वेस्‍टर के खाते में कुछ खास नहीं आया

इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक विजय केडिया के 7 स्‍टॉक ने 100 से 650 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इससे उनके पोर्टफोलियो की वैल्‍यू बढ़कर 518 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरी तरफ डॉली खन्‍ना जैसी इन्‍वेस्‍टर के खाते में कुछ खास नहीं आया है. उनके पोर्टफोलियो की वर्थ दिसंबर 2017 से कम है.

3/6

सबसे ज्‍यादा फायदा आशीष धवन को

इन निवेशकों में सबसे ज्‍यादा फायदा आशीष धवन को हुआ, जिनकी वेल्‍थ 3.34 गुना बढ़कर 1813 करोड़ रुपए हो गई है. यह आंकड़ा मार्च 2020 में 543 करोड़ रुपए था. उनका स्‍टॉक Palred Technologies एक साल में करीब 868 प्रतिशत चढ़ा है.

4/6

राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति 1 साल में 77 प्रतिशत बढ़ी

राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति 1 साल में 77 प्रतिशत बढ़ी है. यह 9169 करोड़ रुपए से बढ़कर 16276 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इसमें Prakash Pipes ने सबसे ज्‍यादा 448 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके बाद DB Realty (413%), NCC (354 %), Autoline Industries (294 %), Firstsource (289%) और Bilcare (267 %) ने फायदा पहुंचाया.

5/6

आशीष कचोलिया की वेल्‍थ भी तीन गुना बढ़ गई

आशीष कचोलिया की वेल्‍थ भी तीन गुना बढ़ गई है. यह एक साल में 376 करोड़ रुपए से बढ़कर 1252 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इनमें Neuland Laboratories ने सबसे ज्‍यादा 650 प्रतिशत का फायदा दिया है. इसके बाद Mastek (577 %), Acrysil (466 %), ADF Foods (449 %), Vaibhav Global (422 %), HLG Glasscoat (408 %), Shaily Engineering (398 %), Paushak (383 %) and Religare Enterprises (377 %) शामिल है.

6/6

Neuland Laboratories ने सबसे ज्‍यादा 650 प्रतिशत का फायदा दिया

विजय केडिया की संपत्ति 244 करोड़ रुपए से बढ़कर 518 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. उन्‍हें भी Neuland Laboratories ने सबसे ज्‍यादा 650 प्रतिशत का फायदा दिया है. इसके अलावा Ramco Systems (575 %), Vaibhav Global (422 %), Tejas Networks (409 %) और Affordable Robotic (282 %) शामिल है.