• होम
  • तस्वीरें
  • फेस्टिव सीजन में ब्रोकरेज की पसंद बने ये दमदार शेयर, कराएंगे मोटी कमाई 

फेस्टिव सीजन में ब्रोकरेज की पसंद बने ये दमदार शेयर, कराएंगे मोटी कमाई 

Festive सीजन में ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें आगे 22 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 
Updated on: October 26, 2021, 07.35 PM IST
1/7

Colgate Palmolive (India) Ltd

कोलगेट पॉमोलिव इंडिया लिमिटेड में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securirites) ने 1765 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1548 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 217 रुपये या 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

2/7

Coforge Ltd

Coforge लिमिटेड में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securirites) ने 5570 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 5,086 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 484 रुपये या करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

3/7

Can Fin Homes

Can Fin Homes लिमिटेड में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securirites) ने 800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 657 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 143 रुपये या करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

4/7

Tata Consumer Products

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने 945 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 810 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 135 रुपये या करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

5/7

Crompton Gr. Con

क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने 505 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 463 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 42 रुपये या करीब 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

6/7

Balkrishna Industries

बालकृष्‍ण इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 2837 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,487 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 350 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

7/7

Ramco Cements

रैमको सीमेंट्स लिमिटेड में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 1140 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,017 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 123 रुपये या करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)