• होम
  • तस्वीरें
  • Festive Stock picks: दशहरा, दिवाली से पहले इन शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस का दांव, 36% तक मिल सकता है रिटर्न 

Festive Stock picks: दशहरा, दिवाली से पहले इन शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस का दांव, 36% तक मिल सकता है रिटर्न 

Top Stock picks: दशहरा, दिवाली से पहले शेयर बाजार में निवेश के लिहाज से अच्‍छी वैल्‍यूएशन वाले कई शेयर हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Brokerage house Motilal Oswal) ने फाइनेंशियल और कंज्‍यूमर सेक्‍टर के कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.
Updated on: October 06, 2021, 06.11 PM IST
1/5

गुजरात गैस (Gujarat Gas) 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने नेचुरल गैस डिस्ट्रिब्‍यूटर कंपनी गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयरों में 850 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 6 अक्‍टूबर 2021 को शेयर का भाव 622 रुपये रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 228 रुपये यानी 36.65 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 104 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

2/5

गोदरेज कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स (Godrej Consumer Products) 

कंज्‍यूमर सेक्‍टर की कंपनी गोदरेज कंज्‍यूमर पर ब्रोकरेज हाउस ने 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 6 अक्‍टूबर 2021 को शेयर का भाव 1,016 रुपये रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 234 रुपये यानी 23.03 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 39.27 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

3/5

मेरिको (Marico) 

कंज्‍यूमर सेक्‍टर की कंपनी मेरिको पर ब्रोकरेज हाउस ने 655 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 6 अक्‍टूबर 2021 को शेयर का भाव 563.90 रुपये रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 91 रुपये यानी 16.15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 52.82 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

4/5

AU स्‍माल फाइनेंस बैंक

ब्रोकरेज हाउस ने AU स्‍माल फाइनेंस बैंक में 1,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है.  6 अक्‍टूबर 2021 को शेयर का भाव 1,201.65 रुपये रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 198 रुपये यानी 16.50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 65.93 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.   

5/5

RBL बैंक (RBL Bank) 

ब्रोकरेज हाउस ने RBL बैंक में 235 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है.  6 अक्‍टूबर 2021 को शेयर का भाव 184.60 रुपये रहा. करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपये यानी 27.30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 4.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.    (Disclaimer यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस हिंदी के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)