• होम
  • तस्वीरें
  • सस्ते शेयर बड़ा कमाल: 100 रु से कम के 5 स्टॉक कराएंगे मोटी कमाई, आपने खरीदा है या नहीं

सस्ते शेयर बड़ा कमाल: 100 रु से कम के 5 स्टॉक कराएंगे मोटी कमाई, आपने खरीदा है या नहीं

बाजार में पैसा लगाते समय शेयर की कीमत नहीं बल्कि उन कंपनी के वैल्यू को देखना चाहिए. स्टॉक मार्केट में बहुत से ऐसे शेयर हैं, जो सस्ते हैं लेकिन उनके फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं.
Updated on: August 12, 2021, 01.55 PM IST
1/5

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर जल्द 100 रुपये का भाव छू सकता है. शेयर का करंट प्राइस 81 रुपये है. यानी इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

2/5

Federal Bank

फेडरल बैंक का शेयर अभी 86 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इसमें 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस से इसमें 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

3/5

Nalco

सस्ते शेयरों में Nalco आगे 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है. इसका करंट प्राइस 82 रुपये है, जबकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें 107 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. (image: pixabay)  

4/5

Arvind Ltd

अरविंद इंडस्ट्रीज में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 122 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 96 रुपये के लिहाज से इसमें 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

5/5

IDFC First Bank

IDFC First Bank में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य 60 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 46 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: IDFC First Bank Twitter)