• होम
  • तस्वीरें
  • Diwali से पहले इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में निवेश का मौका, मिलेगा हाई रिटर्न 

Diwali से पहले इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में निवेश का मौका, मिलेगा हाई रिटर्न 

Diwali stock shopping: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल और एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह देते हुए नया टारगेट प्राइस दिया है.
Updated on: October 20, 2021, 04.13 PM IST
1/5

Hindustan Unilever 

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (motilal oswal) ने 3200 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,481 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 719 रुपये या 28.98 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Reuters)   

2/5

ICICI Prudential Life Insurance

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (motilal oswal) ने 780 के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 631 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 149 रुपये या 23.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

3/5

L&T Technology

L&T Technology पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (motilal oswal) ने 5,670 के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 4,960 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 710 रुपये या 14.3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने भी L&T टेक्‍नोलॉजी पर 5790 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. इस टारगेट पर निवेशकों को करंट प्राइस से करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

4/5

ACC

ACC पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (motilal oswal) ने 2,692 के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,263 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 429 रुपये या 18.95 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

5/5

ICICI Securities

ICICI Securities पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (motilal oswal) ने 970 के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 800 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 170 रुपये या 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने भी आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज पर 950 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है. (Image: Representational)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)