• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Fund: ये हैं बेस्ट डिविडेंड यील्ड फंड, रेगुलर कमाई के साथ कई हैं फायदे

Mutual Fund: ये हैं बेस्ट डिविडेंड यील्ड फंड, रेगुलर कमाई के साथ कई हैं फायदे

डिविडेंड यील्ड फंड उन शेयरों में पैसा लगाते हैं जो रेगुलर डिविडेंड देते हैं. डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतर विकल्म माने जाते हैं. इसमें निवेशकों को रेगुलर डिविडेंड आय होती रहती है.
Updated on: August 23, 2021, 03.48 PM IST
1/4

Principal Dividend Yield Fund

Principal Dividend Yield Fund: 1, 3 और 5 साल का रिटर्न 49.56%, 14.35%, 16.12% रहा है. कुल एसेट्स: 224 करोड़ (31 जुलाई, 2021) है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.60% (31 जुलाई, 2021) है. 5 साल में 1 लाख की वैल्यू 2.11 लाख रुपये हो गई. (image: pixabay)  

2/4

UTI Dividend Yield Fund

UTI Dividend Yield Fund: 1, 3 और 5 साल का रिटर्न 50.59%, 15.31%, 15.06% है. कुल एसेट्स: 3028 करोड़ (31 जुलाई, 2021) है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.10% (31 जुलाई, 2021) है. 5 साल में 1 लाख की वैल्यू 2.02 लाख रुपये हो गई. (representative image)

3/4

ABSL Dividend Yield Fund

ABSL Dividend Yield Fund: 1, 3 और 5 साल का रिटर्न 43.96%, 10.24%, 10.34% रहा है. कुल एसेट्स 870 करोड़ (31 जुलाई, 2021) जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.45% (31 जुलाई, 2021) है. यहां 5 साल में 1 लाख की वैल्यू 1.64 लाख रुपये हो गई. (image: pixabay)  

4/4

Templeton India Equity Income Fund

Templeton India Equity Income Fund: 1, 3 और 5 साल का रिटर्न 60.57%, 16.16%, 15.29% रहा है. कुल एसेट्स 1148 करोड़ (31 जुलाई, 2021) जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.30% (31 जुलाई, 2021) है. यहां 5 साल में 1 लाख की वैल्यू 2.04 लाख रुपये हो गई. (PTI)