• होम
  • तस्वीरें
  • ऑटो सेक्टर के 5 जबरदस्त स्टॉक, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आपकी क्या है तैयारी

ऑटो सेक्टर के 5 जबरदस्त स्टॉक, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आपकी क्या है तैयारी

आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. आगे फेस्टिव सीजन डिमांड, सप्लाई नेटवर्क सुधरने, रूरल डिमांड बढ़ने और नई लॉन्चिंग का फायदा इस सेक्टर को मिलेगा.
Updated on: October 11, 2021, 02.18 PM IST
1/5

Ashok Leyland

Ashok Leyland में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 135 रुपये के लिहाज से इसमें 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

2/5

Bharat Forge

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Bharat Forge में 1000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 760 रुपये के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (company website)  

3/5

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 8725 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 7734 रुपये के लिहाज से इसमें 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

4/5

M&M

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने M&M में 1000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 880 रुपये के लिहाज से इसमें 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)  

5/5

Ceat

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Ceat में 1800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1365 रुपये के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (PTI)