• होम
  • तस्वीरें
  • 7th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा DA का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम

7th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा DA का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारी (Central government employees) और 60 लाख रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी DA में बढ़ोतरी का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.
Updated on: March 11, 2021, 10.30 AM IST
1/6

बजट में हुआ था ऐलान

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में किए गए ऐलान के मुताबिक केंद्र सरकार 1 April , 2021 से नया Wage Code Bill 2021 लागू करने जा रही है. इसका सीधे तौर पर असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा. नए वेज कोड बिल के तहत कर्मचारियों की सैलरी में DA, HRA, Travel Allowance सहित सभी तरह के भत्ते मिला कर कुल सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा.  

2/6

पीएफ के नियमों में होगा बदलाव

1 April , 2021 से नया Wage Code Bill 2021 लागू होने के बाद से कर्मचारियों की पीएफ कटौती के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियमों के तहत अब बेसिक सैलरी और डीए को जोड़ कर जो राशि बनेगी उस पर पीएफ का अंशदान लिया जाएगा. अब तक सिर्फ बेसिक सैलरी पर पीएफ की कटौती होती है.  

3/6

होली के पहले हो सकता है डीए बढ़ोतरी का ऐलान

अगर आपके परिवार का कोई सदस्य केंद्रीय कर्मचारी है तो एक अच्छी खबर सुन लीजिए.  होली के पहले केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के तौर पर काफी मोटी रकम मिल सकती है. आप पूछेंगे कैसे? तो ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक चल रही है, लेकिन जब तक यह रोक हटेगी तब उन्‍हें एकसाथ दो साल का फायदा मिलेगा. बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था. इसके बाद दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ. अब जनवरी 2021 में यह 4% बढ़ा है. इससे यह 28% पर पहुंच गया है.  

4/6

ये है कैलकुलेशन

Level 1 Basic pay = 18000 रुपए 15% DA Hike = 2700 रुपए महीना Yearly hike in DA = 32400 रुपए सालाना  

5/6

Corona Mahmari mein DA रुका

7th Pay Commission : Corona mahamari के कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है. साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगी. इस फैसले से सरकार को FY 2021-2022 में कुल 37000 करोड़ रुपये की बचत होगी.  

6/6

Emergency में रुका था DA

7th Pay Commission : केंद्र सरकार का आदेश आने के बाद राज्‍यों ने भी अपने यहां कर्मचारियों का DA फ्रीज कर दिया है. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि पहले भी आपात स्थिति में महंगाई भत्‍ता रोका गया है. 1975 में इमरजेंसी के समय महंगाई भत्‍ते पर रोक लगी थी लेकिन बाद में उसे रिवाइज करके जारी कर दिया गया था.