• होम
  • तस्वीरें
  • 5 स्टार रेटिंग वाली स्कीम दे रही हैं टॉप रिटर्न, 5 साल में ही दोगुना तीन गुना हो गया पैसा

5 स्टार रेटिंग वाली स्कीम दे रही हैं टॉप रिटर्न, 5 साल में ही दोगुना तीन गुना हो गया पैसा

म्यूचुअल फंड में निवेश के पहले उस स्कीम का सिर्फ पुराना रिटर्न ही नहीं, बल्कि उस फंड की रेटिंग भी जरूर देख लें. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है.
Updated on: August 18, 2021, 03.28 PM IST
1/5

Axis Bluechip

Axis Bluechip फंड ने पिछले 5 साल में 18.63 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख 5 साल में 2.35 लाख रुपये बन गए. वहीं SIP करने पर 5 साल में 21 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 10 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में 10.14 लाख रुपये मिले. (representative image)  

2/5

Quant Tax Fund

Quant Tax फंड ने पिछले 5 साल में 23 फीसदी सालाना से ज्यादा रिटर्न दिया. यहां 1 लाख के करीब 2.85 लाख रु बन गए. जबकि SIP करने पर 5 साल में 33 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 10 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में 13.30 लाख रुपये मिले. (image: pixabay)  

3/5

Axis Small Cap

Axis Small Cap फंड ने 5 साल में करीब 22.5 फीसदी सालाना रिटर्न दिया. यहां 1 लाख के 5 साल में 2.75 लाख बन गए. जबकि SIP में 5 साल में 29 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 10 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में 12 लाख रुपये मिले. (image: pixabay)  

4/5

Mirae Asset Emerging Bluechip

Mirae Asset Emerging Bluechip फंड ने 5 साल में करीब 22 फीसदी सालाना रिटर्न दिया. यहां 1 लाख के 5 साल में 2.70 लाख बन गए. जबकि SIP में 5 साल में 25.5 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 10 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में 11.16 लाख रुपये मिले. (reuters)  

5/5

PGIM India Midcap

PGIM India Midcap फंड ने पिछले 5 साल में 21.37 फीसदी सालाना से ज्यादा रिटर्न दिया. यहां 1 लाख के करीब 2.64 लाख रु बन गए. जबकि SIP करने पर 5 साल में 31 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 10 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में 12.80 लाख रुपये मिले. (reuters)