• होम
  • तस्वीरें
  • Gold Silver price today : 10 हजार रुपए सस्‍ता Gold खरीदें, जून तक हर 10 ग्राम पर होगा मोटा मुनाफा

Gold Silver price today : 10 हजार रुपए सस्‍ता Gold खरीदें, जून तक हर 10 ग्राम पर होगा मोटा मुनाफा

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : त्‍योहारी सीजन आने से पहले Gold और Silver लगातार टूट रहे हैं. अगस्‍त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे, जो शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. यानि इसमें करीब 10 हजार रुपए की कमी आ चुकी है. जानकारों की मानें तो सोने के रेट में करक्‍शन होने से डिमांड बढ़ेगी और फिर इसके दाम पुराने लेवल पर पहुंच जाएंगे.
Updated on: February 20, 2021, 11.24 AM IST
1/5

Gold पर अजय केडिया की क्‍या है राय

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इस साल MCX गोल्ड 58,000 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है. बुलियन के लिए साल का पहला हाफ काफी तेजी भरा रहता है, लेकिन दूसरे हाफ में सुस्ती आती है. इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है. MCX पर चांदी साल 2021 में 1 लाख रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है, जून तक चांदी 80,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

2/5

क्‍या कहते हैं Tradebulls Securities के एक्‍सपर्ट

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : Tradebulls Securities के सीनियर रिसर्च करेंसी एंड कमोडिटी एनालिस्ट Bhavik Patel का कहना है कि सोना अगले 6 महीनों तक न्यूट्रल तरीके से एकतरफा ट्रेड करेगा. MCX पर सोना अगले 6 महीने 45000 तक आ सकता है, 50,000 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. मीडियम टर्म में 45500 के आस पास गिरावट निवेश का मौका होगा, शॉर्ट टर्म में सोने में अभी गिरावट जारी रहेगी.

3/5

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : इससे पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बनी रही.

4/5

MCX पर सोने के भाव

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : उधर, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की हानि के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,987 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. 

5/5

MCX पर चांदी का भाव

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 586 रुपये की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गयी. MCX में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 586 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,130 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.