पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत जारी है. आज पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पेट्रोल शनिवार को भी अपने पुरानी कीमत पर बनी हुई है. डीजल शनिवार को और सस्ता हो गया है. डीजल के भाव में आज 7 पैसे की गिरावट आई है. फेस्टिव के इस सीजन में डीजल के सस्ते होने से लोगों को राहत मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 73.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. जबकि डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ. दिल्ली में डीजल आज 66.24 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल पुराने भाव 75.92 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 7 पैसे की गिरावट के साथ 68.60 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है. यानी आज आपको डीजल खरीदने पर घटी हुई कीमत देनी है.

मुंबई में पेट्रोल आज अपने पुराने भाव 78.88 रुपये प्रति लीटर पर है. डीजल 7 पैसे की गिरावट के साथ 69.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल आज पुराने भाव 76.09 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 69.96 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

जानकारों के मुताबिक, डीजल के दाम घटने से किराया या मालभाड़ा खर्च कम होता है. इस कारण वस्तुओं और सेवाओं की लागत में कमी आ जाती है. यानी डीजल के दाम घटने से महंगाई भी घटती है.