Petrol price in Rajasthan: पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol and diesel price today) में आग लगी हुई है. लोगों की जेब पर इसका सीधा असर हो रहा है. रेट अब 100 रुपये को छूने को बेकरार है. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत (Petrol price in Rajasthan today) मंगलवार को 99.87 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो भारत में अब तक का उच्चतम स्तर है. पेट्रोल की कीमत में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी की वजह से यह दाम बढ़ोतरी हुई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के मूल्य नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और जेट ईंधन (ATF) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल कीमत (Petrol and diesel price in Delhi)

खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब एलपीजी की कीमत 769 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा कीमतें बढ़ी हैं. इसकीवजह स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (VAT) और माल भाड़ा अलग-अलग राज्यों में अलग होना है. दिल्ली में अब पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.70 रुपये में मिलेगा. ज्यादा वैट लगाने वाले राज्यों में इन ईंधनों की दरें ज्यादा हैं.

मुंबई में भी कीमत आसमान पर (Price in Mumbai)

मुंबई में, पेट्रोल की कीमत बढ़कर 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.72 रुपये लीटर हो गई. देश में ईंधन पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाले राज्य, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमतें हैं. राज्य के श्रीगंगानगर शहर में, पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.87 रुपये और डीजल उछलकर 91.86 रुपये प्रति लीटर हो गया. श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये प्रति लीटर और इसी तरह के ग्रेड डीजल की कीमत 95.52 रुपये हो गई है.

ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत (Branded petrol price)

दिल्ली में ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत 92.12 रुपये प्रति लीटर और उसी ग्रेड के डीजल की कीमत 82.99 रुपये है. तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमत 1,942.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.6 प्रतिशत बढ़ाकर 55,737.91 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें दैनिक आधार पर संशोधित की जाती हैं, एलपीजी और एटीएफ दरों को हर महीने एक और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है.

लगातार आठ दिनों में कीमत (Price on eight consecutive days)

लगातार आठ दिनों में, पेट्रोल के लिए कीमतों में 2.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.57 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आलोचना की है, जिसने आम आदमी पर बोझ कम करने के लिए करों में तत्काल कटौती किये जाने की मांग की है. 

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले सप्ताह संसद को बताया था कि सरकार उत्पाद शुल्क में कमी करने के बारे में विचार नहीं कर रही है ताकि रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची कीमतों को कम किया जा सके. केंद्रीय और राज्य कर, खुदरा बिक्री मूल्य, पेट्रोल के लिए 60 प्रतिशत और डीजल के लिए 54 प्रतिशत हिस्सा बनते हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर वसूलती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.