इंटरनेशनल मार्केट में चल रही उठा-पटक के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है. यह लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल के भाव कम हुए हैं. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर की कमजोरी के बाद 72.37 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले रविवार को पेट्रोल में 10 पैसे की गिरावट आई थी. रविवार को 6 पैसे सस्ता होने के बाद डीजल सोमवार को स्थिर रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में सोमवार सुबह पेट्रोल के रेट 72.37 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए. वहीं डीजल 65.94 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल का रेट 15 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर लुढ़का. इसके साथ ही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 75.06 रुपये, 78.02 रुपये और 75.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए. डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ, इसलिए यह पुराने स्तर क्रमश: 68.17 रुपये, 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर पर ही बना रहा.

कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई नरमी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से देश में उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिल रही है.  

इंटरनेशनल मार्केट में बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड के भाव में करीब दो डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दाम में आई इस गिरावट से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिल सकती है.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर वायदा भाव शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.27 फीसदी तेजी के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि एक सप्ताह पहले आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 63.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. 

बता दें कि पांच जुलाई को संसद में पेश आम बजट 2019-20 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर में एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा के बाद अगले ही दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में तकरीबन ढाई रुपये का इजाफा हो गया था. छह जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.96 रुपये लीटर हो गया था.