Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों की तरह ही बढ़ रही है. डीजल की कीमत कल 26 पैसे बढ़कर 79.72 रुपये प्रति लीटर हो गई. लेकिन, आज पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल की कीमत भी उसी कीमत पर अपरिवर्तित है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जो पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही हैं, आज नहीं बढ़ी हैं. इस प्रकार, पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर उच्च स्तर को छूने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी पेट्रोल कीमतों पर जल्द बड़ी राहत मिल सकती है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार से ऊंची पेट्रोल, डीजल कीमतों पर राहत देने की सिफारिश की है. मंत्रालय ने कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी जा सकती है. मंत्रालय के मुताबिक, कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50 फीसदी कटौती भी कर दी जाए, तो पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक नीचे आ सकते हैं.

कच्चे तेल में आई तेजी से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84.20 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर चला गया है.

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का दाम 28 अप्रैल को टूटकर 795 रुपये प्रति बैरल यानी पांच रुपये प्रति लीटर पर आ गया था यानि बोतलबंद पानी से भी सस्ता हो गया था, लेकिन गुरुवार को 3,749 रुपये प्रति बैरल तक उछला जोकि पिछले साल 25 फरवरी 2020 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब तेल का दाम MCX पर 3,752 रुपये प्रति बैरल था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल का भाव बीते साल फरवरी के बाद के ऊंचे स्तर पर है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 54.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 54.85 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा.

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 51.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव कारोबार के दौरान 51.21 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.

MCX पर हालांकि कच्चे तेल के जनवरी अनुबंध में 27 रुपये की बढ़त के साथ 3,748 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. सऊदी अरब ने कहा है कि वह फरवरी और मार्च में 10 लाख बैरल रोजाना कटौती करेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें