Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज जारी हो गई हैं. आम आदमी के लिए राहत की बात यह है कि दोनों ईंधनों की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने 15 जून 2021 को कीमतें स्थिर रखी हैं. सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हो गई थी. बता दें कि पेट्रोल की 100 रुपये प्रति लीटर कीमत के क्लब में हर रोज नए-नए शहर जुड़ रहे हैं. वहीं डीजल भी कई शहरों में 100 के पास जाने को बेकरार है. वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में भाव 107.53 रुपये प्रति लीटर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े शहरों में क्या है खुदरा भाव 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price today in Delhi) 96.41 रुपये और डीजल का दाम 87.28 रुपये पर स्थिर है. इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल (Petrol price in Mumbai) 102.58 रुपये और डीजल 94.70 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 96.34 रुपये और डीजल 90.12 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) 97.69 रुपये और डीजल 91.92 रुपये पर स्थिर रहा. पटना में पेट्रोल 98.49 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.59 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 93.40 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में तो एक लीटर पेट्रोल का दाम 104.59 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में भाव 107.53 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल के भाव कैसे होते हैं तय 

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

पता कर सकते हैं तेल की कीमत 

आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे. इसी तरह, बाकी शहरों के कोड डालकर आप नई कीमतें अपने मोबाइल फोन पर जान सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर मैप के जरिये शहरों में ईंधन का भाव जान सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप