Petrol diesel prices in india : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में उछाल आने के बाद देश में पेट्रोल, डीजल की खुदरा कीमतों (Petrol-diesel price in india) में और बढ़ोतरी हो सकती है. तेल की वैश्विक कीमतें बढ़ने की स्थिति में तेल कंपनियां (OMC) के मार्जिन पर दबाव बढ़ जाता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब इंटरनेशनल प्राइस में फिर से तेजी आने लगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार से छह डॉलर ऊपर पहुंच गईं कीमतें

खबर के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की मौजूदा कीमतें अगस्त माह के औसत दाम की तुलना में प्रति बैरल लगभग चार से छह डॉलर ऊपर पहुंच गईं हैं. हालांकि, तेल कंपनियों द्वारा अभी तक खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़े हुए लेवल पर बनी रहती हैं, तो तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी करनी होगी.

खुदरा कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में आखिरी बार क्रमश: 17 जुलाई और 15 जुलाई को बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर है. जुलाई की तुलना में इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल (Crude oil price) की औसत कीमत में प्रति बैरल तीन डॉलर से ज्यादा की गिरावट हुई थी. ऐसा अमेरिका और चीन के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों और कोरोना वायरस के तेजी से फैलते डेल्टा वेरिएंट के चलते एशिया में आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों के बीच हुआ था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18 जुलाई के बाद से दिल्ली में कीमतों में कितना बदलाव

इस वजह से 18 जुलाई के बाद से तेल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में क्रमश: 0.65 रुपये प्रति लीटर और 1.25 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. आखिरी बार 5 सितंबर को कीमतों में कमी की गई थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ताजा घटनाक्रम के साथ कच्चे तेल की कीमतों में अगस्त के आखिरी सप्ताह से लगातार उछाल आना शुरू हो गया. ब्रेंट कच्चा तेल की वायदा कीमत शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 75.02 डालर प्रति बैरल पर बोली गई.