Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को राहत नहीं मिल रही. ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में आज (शनिवार) को भी बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. इस वजह से रोजमर्रा के सामान लगातार महंगे हो रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने आज (16 अक्टूबर, 2021) पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 36 पैसे बढ़े हैं. सिर्फ इसी महीने 16 दिन में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105.49 रुपये हो गया है. वहीं, डीजल का दाम बढ़कर 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.43 रुपये वहीं डीजल की कीमत 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गई. चेन्नई में भी पेट्रोल 102.67 रुपये लीटर तो डीजल 98.59 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल का दाम भी 97.33 रुपये लीटर हो गया.

यहां देखें चार महानगरों में तेल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 105.49 93.22

मुंबई 111.43 102.15

कोलकाता 106.11 97.33 

चेन्नई 102.70 98.59

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. 

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज बदलती है. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो एक SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.

यहां चेक करें रेट- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें