Petrol-Diesel price on 9 March 2021: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 9 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इससे पहले भी कंपनियों ने लगातार 10 दिनों से कीमतों को स्थिर रखा है. यानी कई दिनों से कीमतों में बढ़ोतरी न करने से आम लोगों की जेब पर भार और नहीं बढ़ा है. लेकिन कीमतों के लिहाज से देखें तो दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत काफी अधिक है. हाल के दिनों में तो पेट्रोल की कीमत ने कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर तक को पार कर गया था. इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जानिए आज आपके शहर में क्या हैं रेट Know here what is the rate in your city today

  • दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 91. 17  रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 97.47 रुपये और डीजल 88.60  रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई (Chennai) में  पेट्रोल 93. 12  रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.

रोज सुबह बदलती हैं कीमतें (Prices change every morning)

बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में बदलाव लागू कर देती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. अगर जनवरी और फरवरी में पेट्रोल की कीमतों में तेजी को देखें तो इतने दिनों में ही यह 7.26 रुपये महंगा हो गया है. इसी तरह, डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इस तरह पता करें रेट (How to check rates)

आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.