Petrol-Diesel Price in India : भारत में पेट्रोलियम के दामों में उछाल के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर इलाक़ों में तेल तस्करी जोर पकड़ने लगी है. भारत के मुकाबले नेपाल में पेट्रोल 22 रुपए और डीजल 26 रुपए सस्ता है. इस वजह से नेपाल के बॉर्डर से लगे पेट्रोल पंप पर भारतीय वाहनों की लाइन लगने लगी है. वहीं तस्कर तेल तस्करी कर मोटी कमाई कर रहे हैं. भारत में तेल के बढ़ते मूल्य के कारण नेपाली टैंकरों से तेल की चोरी भी खूब हो रही है. नेपाल पुलिस ने ऐसे टैंकरों को बीरगंज के आईसीपी के पास से तेल निकालते हुए ज़ब्त किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Petrol-Diesel Price in India : पेट्रोलियम कीमतों की बात करें तो नेपाल में पेट्रोल 113.20 नेपाली रुपए है, जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य 70.75 रुपये, वहीं डीजल 96.20 नेपाली रुपए बिक रहा है जिसका भारतीय मुद्रा में कीमत 60.12 रुपए होता है. जबकि भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल- 93.35 और डीजल - 86.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है . ऐसे में भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोल 22.60 और डीजल 26.33 रुपये सस्ता है.

Petrol-Diesel Price in India : लोगों का कहना है कि भारत मे पेट्रोल के दाम में आग लगी है, नेपाल से एक बार टंकी फुल कराने से 500 रु तक की बचत हो जाती है. तेल तस्कर भी लाखों कमा रहे हैं. एसएसबी कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि बिहार सीमा से लगे इलाकों से तस्करी की खबर आ रही है, तस्करी रोकने के लिए एसएसबी की चौकसी बढ़ा दी गई है.

Petrol-Diesel Price in India : यूपी की बात करें तो महराजगंज जिले की लगभग 84 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है, पड़ोसी मुल्क नेपाल में पेट्रोल भारत से सस्ता बिक रहा है. एक या दो रुपये नहीं बल्कि करीब 21 से 22 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. यही कारण है कि सीमावर्ती इलाकों के लोगों ने पड़ोसी देश से पेट्रोल लाने का काम शुरू कर दिया है. आलम यह है नेपाल बॉर्डर से सटे भारतीय पेट्रोल पम्पों के लगभग 40 से 60 फीसदी ग्राहक घट गए हैं. नेपाल जाने वाले मालवाहक, गाड़ियों में केवल नेपाल पहुंचने तक का ईंधन रख रहे हैं और लौटते वक्त गाड़ियों के टैंक नेपाल से फुल करने के बाद ही भारत मे प्रवेश कर रहे हैं. कोरोना की पाबंदियों के कारण सीमा पूरी तरह खुली न होने के कारण तस्कर अब तेल का खेल करने में जुट गए हैं. डीजल और पेट्रोल की तस्करी की जानकारी मिलने के बाद अफसरों ने सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

Petrol-Diesel Price in India : नेपाल को पेट्रोल की आपूर्ति भारत से ही होती है. दोनों देशों के बीच हुई एक पुरानी संधि के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) नेपाल के लिए खाड़ी देशों से पेट्रोल का आयात करता है. नेपाल को यह पेट्रोल खरीद मूल्य पर बेचा जाता है और केवल रिफाइनरी शुल्क लिया जाता है. यही वजह है कि नेपाल में यहां के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है और बढ़ते दामों की वजह से इसकी तस्करी नेपाल से शुरू हो गई है. समय-समय पर पुलिस और प्रशासन द्वारा छापेमारी भी कर तस्करी के डीजल और पेट्रोल बरामद भी किया जा रहा है. अभी बीते दिनों नौतनवा एसडीएम ने छापेमारी कर 800 लीटर तस्करी के डीजल व पेट्रोल बरामद किया था. वहीं महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने तस्करी पर लगाम लगाने की बात कही है और सीमा पर एसएसबी और कस्टम विभाग को अलर्ट रहने को कहा है गया जिससे नेपाल से डीजल और पेट्रोल की तस्करी पर लगाम लगाया जा सके. 

Petrol-Diesel Price in India : नेपाल में डीजल और पेट्रोल के दाम कम होने के कारण और तस्करी के कारण अब सीमावर्ती क्षेत्र में पेट्रोल पंप की स्थिति काफी खराब हो गई है. अब जिन्हें नेपाल जाना होता है वो अपने गाड़ियों में पेट्रोल पंप से उतना ही तेल भरवाते हैं जितना नेपाल उनकी गाड़ी पहुच जाए. उसके बाद वह नेपाल में सस्ते दामों के कारण वहां डीजल और पेट्रोल अपनी गाड़ियों में डलवाते है. 

Petrol-Diesel Price in India : पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी और थोड़ी ही दूर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इतना अंतर को कम नहीं करेगा तो आने वाले दिनों में सीमावर्ती क्षेत्र के पेट्रोल पंपों को बंद ही करना पड़ेगा क्योंकि अभी तो सिर्फ कोविड के कारण मालवाहक ट्रक ही नेपाल जा रहे हैं लेकिन जिस दिन सीमा खुल जाएगी उस दिन सस्ते दामों के कारण हर व्यक्ति नेपाल जाकर तेल अपनी गाड़ियों में भरवायेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें