राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में जबर्दस्‍त बढ़ोतरी हुई. बुधवार के दिन दिल्ली में डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर (Diesel Price Today) हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम भी 86.30 रुपये प्रति लीटर (Petrol Price Today) के स्तर पर पहुंच गए हैं. डीजल और पेट्रोल दोनों में ही 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मंगलवार को देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. 

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे जबकि चेन्नै में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध मंगलवार को बीते सत्र से 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

बीते हफ्ते पेट्रोल और डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं. देश में ये कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं और ग्राहकों पर बोझ कम करने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की जा रही है. 

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते सप्ताह तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सऊदी अरब द्वारा उत्पादन में कटौती को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन उन्होंने कर कटौती पर कोई आश्वासन नहीं दिया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा 6 जनवरी से पेट्रोल की कीमतों में 2.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें