पेट्रोल (Petrol Diesel Price today) की कीमतों में साल 2021 में  अब तक 1 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं डीजल की कीमतों में 1.01 रुपये तक का इजाफा देखा गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में सप्ताह के अंत में नरमी का रूख देखने को मिला है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज सुबह बदलती हैं कीमतें Prices change every morning

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

यहां चेक करें अपने शहर के रेट Check here your city rate

मुंबई (Mumbai ) में पेट्रोल 91.32 रुपये और डीजल 81.60 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता (Kolkata ) में पेट्रोल 86.15 रुपये और डीजल 78.47 रुपये प्रति लीटर है.

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा (Noida) में पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 75.32 रुपये प्रति लीटर है.

गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 82.87 रुपये और डीजल 75.48 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 87.40 रुपये और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर है.

बैंगलूरु (Bangalore) में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 84.36 रुपये और डीजल 75.24 रुपये प्रति लीटर है.

पटना (Patna) में पेट्रोल 87.23 रुपये और डीजल 80.02 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट Check your city rate like this

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें