petrol price today : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 5वें दिन आग लगी. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल जहां 30 पैसे बढ़ कर 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं डीजल तो 36 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 78.74 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शुक्रवार से ही 88 रुपये प्रति लीटर से ऊपर के भाव पर बिकने लगा और देश के अन्य शहरों में रोज नई ऊंचाई को छू रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

petrol price today : 2021 में पेट्रोल 4.63 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये के पास पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. डीजल 4.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 88.44 रुपये, 89.73 रुपये, 94.93 रुपये और 90.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 78.74 रुपये, 82.33 रुपये, 85.70 रुपये और 83.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

petrol price today : तेल विपणन कंपनियों ने इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 29 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 28 पैसे, और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है और कच्चे तेल के दाम में आगे और बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर सकता है.

petrol price today : हालांकि, कच्चे तेल के दाम में फिर दो सत्रों से नरमी बनी हुई है जिससे दोनों वाहन ईंधनों के भाव में जारी बढ़ोतरी पर फिर लगाम लगने की उम्मीद की जा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 0.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.88 फीसदी की नरमी के साथ 57.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें