Petrol price today : पेट्रोल और डीजल के रेट में बुधवार को बदलाव देखने को मिला. इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil के रेट में तेजी है. इससे यहां रेट बढ़ गए हैं. दिल्‍ली में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 83.97 रुपये प्रति लीटर पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Crude import : बता दें कि भारत अपनी जरूरतों के 85 प्रतिशत भाग के लिए Import पर निर्भर है और सरकार घरेलू कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित कर रही है ताकि आयात में कटौती करने में मदद मिल सके. नवंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 24.8 लाख टन का हुआ, जो 1 साल पहले इसी महीने में उत्पादित 26.1 लाख टन से कम है. यानि क्रूड का प्रोडक्‍शन गिर गया था.

Petrol Current rate : इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम क्रमश: 83.97 रुपये, 85.44 रुपये, 90.60 रुपये और 86.75 रुपये प्रति लीटर हैं. दिल्ली में डीजल 74.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 80.78 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में भी डीजल के दाम 77.70 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नै में डीजल 79.46 रुपये प्रति लीटर है

How to know petrol rate : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Petrol and diesel rate today : आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें