Petrol-Diesel price: पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. आज पेट्रोल-डीजल दोनों के दामों में 30-30 पैसे की बढ़ोतरी की गई. इससे एक दिन पहले भी इनका रेट 35-35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था. जबकि बुधवार को लगातार सात दिनों तक इनके दाम स्थिर थे. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल जहां 86.95 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. यह रेट All Time High है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए आपके शहर में क्या हैं नए रेट Know what's the new rates in your city

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 86.95  रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 93.44 रुपये और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 88.01 रुपये और डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 89.39 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा (Noida) में पेट्रोल 86.14 रुपये और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम Check petrol diesel prices like this

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

इस तरह चेक करें अपने शहर के रेट Check your city rate like this

Petrol and diesel rate today: आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें