अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है. तेल में गिरावट के बीच भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कुछ मजबूत हुआ है. लेकिन इन सब के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे चढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 37 पैसे बढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार को रुपया 34 पैसे चढ़कर 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने रुपये की तेजी को थामने का प्रयास किया.

क्रूड ऑयल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल गिरकर 14 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया है. कच्चा तेल 59 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. लगातार गिरती कीमतों के बीच तेल उत्पादन करने वाले देशों की संस्था OPEC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) और रसिया जैसे देश मिलकर कम तेल उत्पादन करने का फैसला लिया था. ग्लोबल डिमांड को ध्यान में रखते हुए उत्पादन में 1.2 मिलियन बैरल रोजाना कटौती की गई है.

पेट्रोल-डीजल में उछाल

लेकिन क्रूड ऑयल में इस गिरावट असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं दिखाई दे रहा है. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 73.29 रुपये, दिल्ली में 10 पैसे बढ़कर 70.63 रुपये, कोलकाता में 9 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये और मुंबई में 10 पैसे बढ़कर 76.25 रुपये, प्रति लीटर हो गईं.

चेन्नई में डीजल की कीमत 7 पैसे बढ़कर 68.14 रुपये, दिल्ली में 7 पैसे बढ़कर 64.54 रुपये, कोलकाता में 7 पैसे बढ़कर 66.30 रुपये और मुंबई में 8 पैसे  बढ़कर 67.55 रुपये, प्रति लीटर है.

सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे तक और डीजल की कीमत में 10 पैसे तक उछाल आया था. अक्टूबर 2017 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

अमेरिकी शेयरों में गिरावट

अमेरिकी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 507.53 अंकों यानी 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,592.98 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 सूचकांक 54.01 अंकों यानी 2.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,545.94 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 156.93 अंकों यानी 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 6,753.73 पर बंद हुआ.