PC Jeweller: पीसी ज्वेलर्स के प्रमोटर को इनसाइडर ट्रेडिंग करना महंगा पड़ गया. SEBI ने प्रमोटर बलराम गर्ग सहित 5 लोगों पर एक साल के लिए रोक लगा दी है. ये लोग एक साल तक स्टॉक मार्केट में किसी तरह का कामकाज नहीं कर सकेंगे. इन पर 20-20 लाख रु की पेनाल्टी भी लगाई गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनसाइडर ट्रेडिंग केस में सेबी का आदेश (SEBI order in insider trading case)

इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) सेबी ने पीसी ज्वेलर्स के प्रमोटर पर सख्त कार्रवाई की है. इसके प्रमोटर बलराम गर्ग सहित 5 लोगों पर 1 साल के लिए रोक लगा दी गई है. ये लोग 1 साल तक शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं कर सकेंगे. बलराम गर्ग सहित इन पांचो पर पीसी ज्वेलर्स के शेयर ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है.

20-20 लाख रु की पेनाल्टी (Penalty of Rs 20-20 lakh)

सेबी ने इन सभी पर 20-20 लाख रु की पेनाल्टी भी अलग से लगाई है. खास बात ये है कि इनसे करीब 8.30 करोड़ रु के अवैध लाभ की भरपाई करने का भी आदेश दिया गया है. इन पर शेयर बायबैक प्लान पर अंदरूनी जानकारी से ट्रेडिंग का आरोप है. 

 

क्या है इनसाइडर ट्रेडिंग (What is insider trading)

कई बार कोई कंपनी अपने बारे में सही जानकारी न देकर फर्जी सूचनाओं के आधार पर स्टॉक मार्केट में कारोबार करती है. इससे सरकार को तो चूना लगता ही है, आम आदमी के मेहनत की कमाई भी डूब जाती है. कुछ कंपनियां कीमतों से जुड़ी जानकारी छिपा कर कारोबार करती हैं. इस तरह के कारोबार को इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.