Paytm Stock Updates: डिजिटल पेमेंट्स कंपनी One-97 कम्‍युनिकेशंस की Paytm के स्‍टॉक्‍स ने बुधवार को रिकॉर्ड निचला स्‍तर छुआ. लिस्टिंग के बाद पेटीएम के शेयर पहली बार 1,000 रुपये के नीचे आ गए. BSE पर इंट्राडे के दौरान स्‍टॉक 5 फीसदी गिरकर 990 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) पर पेटीएम की निगेटिव रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट का ट्रेंड हैं. BSE पर पिछले तीन हफ्ते में शेयर करीब 26 फीसदी टूट चुका है. यह शेयर ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी के टारगेट प्राइस 900 रुपये से करीब 100 रुपये दूर है. 

Paytm ने लॉन्‍च किया था सबसे बड़ा आईपीओ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm ने बीते एक दशक में सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्‍च किया था. इश्‍यू प्राइस के आधार पर यह 18,300 करोड़ रुपये का था. 18 नवंबर 2021 को लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 2150 रुपये के इश्‍यू प्राइससे  करीब 54 फीसदी और 1950 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी टूट चुका है.  19 जनवरी के सेशन में कारोबार की समाप्ति पर पेटीएम के शेयर 2.29 फीसदी टूटकर 997 रुपये पर बंद हुआ. इससे पिछले सेशन में शेयर 1042.50 रुपये पर बंद हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Paytm पर मैक्वायरी ने दी थी तीसरी रिपोर्ट

10 जनवरी 2022 को जारी अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने Paytm Stock (One97 Communication) पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी. साथ ही इसके टारगेट प्राइस में भी बड़ी कटौती की. मैक्वायरी पहले से ही पेटीएम पर काफी bearish रहा है. IPO के वक्त मैक्वायरी ने 1250 रुपये का टारगेट दिए थे, जबकि इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. मैक्वायरी ने ने रेवेन्‍यू प्रोजेक्‍टशन पर रिस्‍क का हवाला देते हुए शेयर का टारगेटर प्राइस पहले के 1,200 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया था. यह पेटीएम पर मैक्‍वायरी की तीसरी रिपोर्ट थी.