Paytm IPO News: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) के 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. इस मामले से जुड़े सोर्स ने जी बिजनेस को यह जानकारी दी. सेबी ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्‍युनिकेशंस के ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) को मंजूरी दे दी है. यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस महीने के अंत तक ऑफर ला सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोर्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.’’ सूत्र ने कहा कि कंपनी की ओर से आईपीओ से पहले फंड जुटाने की योजना को ठंडे बस्‍ते में डालने का फैसला किसी वैल्‍यूएशन के अंतर से संबंधित नहीं है. पेटीएम को 1.47-1.78 लाख करोड़ रुपये का वैल्‍यूशन की उम्‍मीद है. अमेरिका के वैल्‍यूएशन एक्‍सपर्ट अश्वथ दामोदरन ने फर्म के नॉन लिस्‍टेड शेयरों की कीमत 2,950 रुपये प्रति शेयर लगाई है. 

फ्रेश इक्विटी से 8,300 करोड़ जुटाने का प्‍लान 

कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक, Paytm करीब 16,600 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाएगी. इसमें फ्रेश इक्विटी से 8,300 करोड़ रुपये और ऑफर फार सेल (OFS) से 8,300 करोड़ रुपये शामिल है. Paytm में सॉफ्ट बैंक, वॉरेन बफेट और ENT इन्‍वेस्‍टमेंट जैसे दिग्‍गज निवेशकों ने पैसा लगाया है. पेटीएम के 2 करोड़ से ज्‍यादा मर्चेंट हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

देश का सबसे बड़ा आईपीओ 

Paytm का आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले, अब तक सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड कोल इंडिया के नाम था. उसने 2010 में करीब 15,500 करोड़ रुपये पब्लिक ऑफर से जुटाए थे. पेटीएम के बड़े निवेशकों में चीन की अलीबाबा और एंट ग्रुप है जिसके पास मिलाकर 38 फीसदी हिस्सेदारी है. जापान के सॉफ्ट बैंक के पास 18.73 फीसदी हिस्सेदारी है. Elevation Capital के पास 17.65 फीसदी हिस्सेदारी है. बता दें कि Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा कंपनी के प्रोमोटर नही रहेंगे. वह चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बने रहेंगे.