Paras Defence IPO Subscription Status: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इश्यू के दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे तक IPO को करीब 33 गुना सब्सक्रिप्सन मिल चुका है. रिटेल निवेशकों ने इसमें जमकर इंटरेस्ट दिखाया है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 60 गुना भर गया है. कल IPO में निवेश करने का आखिरी दिन है. Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बेंड पर 170 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पांस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paras Defence के IPO को रिटेल निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और अबतक यह करीब 60 गुना भर गया है. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था, जो अबतक 1.5 गुना के करीब भरा है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो अबतक करीब 16 गुना भरा है.

IPO में निवेश की है सलाह

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Paras Defence के IPO में लंबी अवधि और लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है. कंपनी डिफेंस के साथ एयरोस्पेस सेक्टर में है.  कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और मैनेजमेंट में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के अनुभवी लोग शामिल हैं. हालांकि कंपनी का साइज बहुत कम है. कंपनी का रेवेन्यू 150 करोड़ के आस पास है, जो पियर कंपनियों की तुलना में बहुत कम है. हालांकि आगे कंपनी कैपेक्स करेगी. लेकिन अभी फाइनेंशियल मजबूत नहीं हैं.

IPO के बारे में

Paras Defence के IPO में 140.60 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 17.24 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी कुल वैल्यू 30.17 करोड़ रुपये होंगे. Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में 85 शेयरों का एक लॉट तय किया है. निवेशकों के लिए कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसमें कम से कम 14875 रुपये लगाने होंगे.

 

कंपनी का कारोबार

 

Paras Defence and Space Technologies डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है. IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और उपकरणों की खरीदारी के अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.