Midcap Stocks: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में दो मार्केट एक्सपर्ट मिडैकप सेक्टर (Midcap Sector) से चुनिंदा शेयर लाते हैं. इन शेयरों पर लॉन्ग, शॉर्ट टर्म और पोजिशनल टर्म के लिए खरीदारी की राय दी जाती है. बता दें कि साल 2021 में मिडकैप इंडेक्स में 40 फीसदी के आसपास की तेजी देखी गई है. इस साल भी इस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. अगर आप भी मिडकैप सेक्टर में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में Onmobile Global, Gati, BF Utilities, NCC Ltd, IND Swift Lab और Sagar Cement शामिल हैं. मार्केट एनालिस्ट सिमी भौमिक और आशीष कुकरेजा ने अपनी पसंद के तौर पर इन शेयरों को चुना है. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह क्यों दी है और कितना टारगेट दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - BF Utilities 

एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने कहा कि मौजूदा लेवल पर इस शेयर में जबरदस्त Buying देखने को मिल सकती है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 470, 490 और 540 रुपए के 3 टारगेट सेट किए है. एक्सपर्ट ने बताया कि सालों बाद ये स्टॉक आज परफॉर्म कर रहा है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं. 

पोजिशनल - Gati

पोजिशनल के लिए एक्सपर्ट ने Gati शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 240 और 255 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं 196 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट का मानना है कि 3-4 महीने में खरीदारी के लिए इस शेयर को खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये सभी स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में पहले से शामिल हैं. 

शॉर्ट टर्म - Onmobile Global

हाल ही में इस शेयर में अच्छी रैली देखने को मिली है. एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा प्राइस से ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 155 और 165 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं 125 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं. 

आशीष कुकरेजा की पसंद

लॉन्ग टर्म - Sagar Cement

एक्सपर्ट के मुताबिक, ये मिडकैप सीमेंट सेक्टर का दमदार शेयर है. एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा समय में स्मॉलकैप और मिडकैप सीमेंट सेक्टर में खरीदारी की जा सकती है. वहीं इस शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 350 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

पोजिशनल - IND Swift Lab

एक्सपर्ट पोजिशनल के लिए IND Swift Lab में खरीदारी के लिए बुलिश हैं. उनका कहना है कि कंपनी का API बिजनेस काफी शानदार है. कंपनी के फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं. 6 महीने के लिए एक्सपर्ट ने 125 रुपए का टारगेट दिया है. 

शॉर्ट टर्म - NCC Ltd

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म पिक बजट को ध्यान में रखते हुए दी है. एक महीने के लिए एक्सपर्ट ने इस शेयर में 90 से 95 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं राकेश झुनझुनवाला ने लगातार इस शेयर में हिस्सेदारी बनाकर रखी है. कंपनी ने लगातार अपनी बैलेंसशीट को ठीक किया है.