Ola IPO: ऐप बेस्‍ड कैब सर्विस प्रावोइडर ओला आईपीओ (OLA IPO) लाने जा रही है. ओला  आईपीओ के जरिए 1-1.5 अरब डॉलर (7324-10985 करोड़ रुपये) जुटा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए ओला मार्केट रेग्‍येलुटर सेबी के पास दिसंबर तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola इस इश्यू को मैनेज करने के लिए कुछ बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है जिसमें सिटी ग्रुप और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. यह आईपीओ ANI टेक्नोलॉजीज ला रही है जो ओला ऑपरेट करती है. सूत्रों के मुतााबिक इस आईपीओ की साइज और टाइमलाइन में अभी बदलाव हो सकते हैं. ओला के भेजे गए मेल पर कोई जवाब नहीं मिला है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

शेयरधारकों को फंड्स लौटाने में मिलेगी मदद

हाल ही में अमेरिकी कंपनी उबर की मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी ओला के को-फाउंडर भावीश अग्रवाल ने कहा था कि अगले साल आईपीओ लाने की योजना है लेकिन अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है. ओला पहले भी लिस्टिंग को लेकर बयान दे चुकी है. इस आईपीओ से ओला के निवेशक सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और स्टेडव्यू कैपिटल को अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर अपने शेयरधारकों को फंड्स लौटाने में मदद मिलेगी. 

2011 में शुरू हुई थी ओला

भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने 2011 में ओला की शुरुआत की थी. यह कंपनी भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में सर्विसेज ऑफर करती है. एक अनुमान के मुताबिक ओला ने अब तक 4 अरब डॉलर से ज्‍यादा का फंड जुटा चुकी है. ओला ने जुलाई 2021 में टेमसेक, वारबर्ग पिनकस की प्लम वुड इंवेस्टमेंट और भाविश अग्रवाल की ओर से कंपनी में 3,733 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया गया था.