Nykaa stock Performance: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी NYKAA के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद गुरुवार को स्‍टॉक में गिरावट है. इंट्राडे में शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट रही है. कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा 59 फीसदी घटा है. हालांकि, कंपनी का मार्जिन बेहतर हुआ है और सेल्‍स ग्रोथ मजबूत रही है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि हाई मार्केटिंग खर्च के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन मार्जिन बेहतर हुआ है. नायका न्‍यू एज बिजनेस की चुनिंदा कंपनियों में है, जो प्रॉफिट में हैं. यही वजह है कि महंगे वैल्‍युशन के बावजूद निवेशक शेयर को पसंद कर रहे हैं. स्‍टॉक के लिए 2000 का लेवल अहम रहने वाला है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय?  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nykaa के नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने OverWeight की रेटिंग को बरकरार रखा है. स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 2040 रुपये पर बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फौकस ग्रोथ को रफ्तार देने पर है. सालाना आधार पर कपंनी का प्रॉफिटेबि‍लिटी ग्रॉस मार्जिन्‍स भी 450 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 46 फीसदी होा गया है. हालांकि, एबिटडा मार्जिन में 7 फीसदी घटकर 6.3 फीसदी पर है. मार्केटिंग पर खर्चे बढ़ाने का असर एबिटडा पर दिखा है.

ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमैन सॉक्‍श (Goldman Sachs) ने भी स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि, शेयर का टारगेट प्राइस 2800 रुपये से घटाकर 2420 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ आउटलुक में कोई बदलाव नहीं किया है. फैशन सेगमेंट में ग्रोथ में गिरावट (137% YoY in 3Q vs 215% in 2Q) निवेशकों के लिए चिंताजनक होगी. लेकिन मार्जिन में सुधार पॉजिटिव है.

बता दें, पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की स्थापना की थी. यह कंपनी नायका (Nykaa) नाम से एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस ऑपरेट करती है. नायका के दो बिजनेस वर्टिकल नायका और नायका फैशन हैं. नायका अपने प्लेटफॉर्म पर ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट की बिक्री करती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय?

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है, नायका (Nykaa) की तीसरी तिमाही के नतीजें देखें तो सेल्‍स ग्रोथ मजबूत रही है. ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहा है. हालांकि, मार्केटिंग पर ज्‍यादा खर्च के चलते मुनाफा घटा है. नायका न्‍यू-एज बिजनेस की उन कंपनियों में है, जो मुनाफे में है. इसलिए महंगे वैल्‍युएशन के बावजूद निवेशक स्‍टॉक में निवेश को तरजीह देते हैं. 

मीणा का कहना है, टेक्निकली स्‍टॉक 1700-1600 जोन में बेस बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, 2,000 का लेवल एक क्रिटिकल हर्डल है. इसलिए फिलहाल के लिए 1700-2000 का लेवल एक बेहतर ट्रेडिंग बैंड है.

Nykaa: कैसे रहे Q3 नतीजे 

नायका (Nykaa) का दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी घटकर 28 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 69 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दिसंबर 2020 को समाप्‍त तिमाही में यह 808 करोड़ रुपये था. तिमाही में कंपनी की कंपनी का एबिटडा तिमाही के दौरान 69 फीसदी रहा, हालांकि मार्केटिंग पर भारी खर्च के चलते मार्जिन घटकर 6.3 फीसदी रह गया. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेगमेंट (बीपीसी) में, जीएमवी सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये हो गया, जबकि फैशन सेगमेंट में जीएमवी 137 फीसदी बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)