शेयर बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. फिर लगातार 3 दिनों तक तगड़ी मुनाफावसूली दर्ज की गई. अंत में शुक्रवार को निचले स्तरों से खरीदारी से राहत मिली. निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक जरूरी सूचना है.  इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे. 

20 जनवरी को खुलेगा मार्केट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेंगे. शनिवार को NSE और BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा. बता दें कि वीकेंड में बाजार खुलने का मकसद डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग है. इसके तहत लाइव ट्रेडिंग कैश और F&O सेगमेंट में होगी. हालांकि, लाइव सेशन दो सेशन में होगा. साथ ही ट्रेडिंग सेशन 2 DR साइट से होगा.

शनिवार को ट्रेडिंग सेशन टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशन 1

PRE-OPEN                 9:00 AM

MARKET OPEN        9:15 AM

MARKET CLOSE     10:00 AM

ट्रेडिंग सेशन 2

PRE-OPEN               11:15 AM

MARKET OPEN      11:30 AM

MARKET CLOSE    12:30 PM

वीकेंड में लाइव सेशन में क्या है खास?

छुट्टी के दिन खुलने जा रहे मार्केट में सभी कैश, F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा. हालांकि, 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, शनिवार को किए गए सौदों का सेटलमेंट सोमवार को होगा.