शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए का बार फिर कमाई का मौका मिल सकता है. निरमा ग्रुप की कंपनी नुवोको विस्‍टास कॉरपोरेशन (Nuvoco Vistas Corporation Ltd) ने 6 मई को मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए शुरुआती पेपर जमा कराए. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी की ओर से जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍ट्स (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ में कंपनी की ओर से 1500 करोड़ रुपये मूल्‍य का फ्रेश इश्‍यू और प्रमोटर नियोगी इंटरप्राइज की तरफ से 3500 करोड़ रुपये का ऑफर ऑफ सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस के जरिए प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी कम करते हैं.  कंपनी का कहना है कि फ्रेश इश्‍यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्‍मतेमाल कर्ज चुकाने और कंपनी के कामकाज में किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

नुवोको विस्‍टास एक सीमेंट बनाने  वाली कंपनी है. इसकी सालाना क्षमता 22.32 मिलियन मीट्रिक टन है. इसके 11 सीमेंट प्‍लांट है, जिसमें से 5 इंटीग्रेटेड यूनिट, 5 ग्राइंडिंग यूनिट और एक ब्‍लेंडिंग यूनिट है. कंपनी की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट छत्‍तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और हरियाणा में है. नुवोको विस्‍टास, पहले लफार्जे इंडिया लिमिटेड, ने फरवरी 2020 में इमामी के सीमंट बिजनेस खरीदने का एलान किया था. इसकी वैल्‍यू 5500 करोड़ रुपये थी. इस डील को मई 2020 में भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने मंजूरी दे दी थी. 

IPO के मर्चेंट बैंक 

पीटीआई के मुताबिक, आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएसबीसी सिक्‍युरिटीज एंड कैपिटल मार्केट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को आईपीओ पर सलाह के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्‍त किया गया है. कंपनी अपने इक्विटी शेयरर्स को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट कराएगी. 

  

निरमा लिमिटेड भारत में कई सेक्‍टर में कारोबार कर रही है. इनमें साबुन, डिटर्जेंट, नमक, सोडा ऐश, कास्टिक सोडा और अन्‍य केमिकल्‍स का उत्‍पादन शामिल है. निरमा की नींव करसनभाई पटेल ने रखी थी. साल 2011 में कंपनी को बीएसई और एनएसई से डिलिस्‍ट करा लिया गया था. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.